जयपुर: 77वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का ज्वार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास और बड़ी चौपड़ पर फहराया तिरंगा

Update: 2026-01-26 03:30 GMT

जयपुर: 77वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का ज्वार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास और बड़ी चौपड़ पर फहराया तिरंगा

जयपुर। देश के 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में अभूतपूर्व उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। शहर के कोने-कोने में सरकारी कार्यालयों, राजनीतिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान की गूंज के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री ने की दिन की शुरुआत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय कार्यक्रमों की गरिमामय श्रृंखला सुबह से ही शुरू हो गई। मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर:

* मुख्यमंत्री निवास: सुबह 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया।

* बड़ी चौपड़: इसके पश्चात वे सुबह 8:00 बजे जयपुर के ऐतिहासिक स्थल बड़ी चौपड़ पहुँचे, जहाँ आयोजित भव्य समारोह में उन्होंने ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

प्रदेश भर में गरिमापूर्ण आयोजन

राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच विभिन्न स्थानों पर मार्च पास्ट और झांकियों के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और विकास की झलक पेश की गई। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में संविधान के मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए रखने और विकसित राजस्थान के संकल्प को दोहराया।

गणतंत्र दिवस समारोह और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

* समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)

* विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

* सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455

Similar News