26 जनवरी से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खेत से बरामद हुआ 9,550 किलो विस्फोटक
नागौर। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से ठीक पहले राजस्थान के नागौर जिले में पुलिस ने आतंक और बड़ी साजिश की आशंकाओं को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। थांवला थाना इलाके के हरसौर गांव में शनिवार रात पुलिस ने एक खेत में दबिश देकर भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है।
187 कट्टों में भरा मिला मौत का सामान
नागौर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरसौर गांव में एक खेत में छापेमारी की थी। यहाँ तलाशी के दौरान 187 कट्टों (बोरियों) में भरा हुआ कुल 9,550 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक का मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल बड़े धमाकों के लिए किया जाता है।
हिस्ट्रीशीटर सुलेमान गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से सुलेमान खान (50) को गिरफ्तार किया है, जो हरसौर का ही निवासी है। पकड़े गए आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उस पर पहले से ही 3 गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उससे यह पूछताछ कर रही है कि इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक कहाँ से लाया गया था और इसका इस्तेमाल कहाँ किया जाना था।
लाल किला ब्लास्ट से जुड़ सकते हैं तार!
उल्लेखनीय है कि 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में भी अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ था। उससे ठीक एक दिन पहले आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी छापेमारी में 3 हजार किलो विस्फोटक मिला था। ऐसे में नागौर में मिली इस बड़ी खेप को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और आरोपी के आतंकी कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
अपराध और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए
* समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)
* विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
* सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)
