
गंगरार ठाकुर कुमार सालवी उपखंड क्षेत्र के गंगरार से नया सांवता सड़क के समीप स्थित एक खेत में कल में रात खलिहान में लगी आग से 5 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई . ।मिली जानकारी के अनुसार रतन लाल सालवी पुत्र भैरूलाल सालवी निवासी गेणीया जिनका खेत नया सांवता रोड पर स्थित है और उन्होंने पड़ोसी व्यक्ति का खेत भी हिजारा ले रखा है। फसल काट कर रखी हुई थी बीती रात आग से करीब पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।आग इतनी भयानक थी कि आग के समीप कोई जा नहीं पाया दूर से ही आग पर पानी डालने का प्रयास किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल अग्निशमन विभाग को दी जिस पर दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया करीब 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।