खलिहान में लगी आग से 5 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख

Update: 2025-04-04 15:05 GMT
खलिहान में लगी आग से 5 बीघा  गेंहू की फसल जलकर राख
  • whatsapp icon

 

 

गंगरार  ठाकुर कुमार  सालवी     उपखंड क्षेत्र के गंगरार से नया सांवता सड़क के समीप स्थित एक खेत में कल में रात  खलिहान में लगी आग से 5 बीघा  गेंहू की फसल जलकर राख हो गई .   ।मिली जानकारी के अनुसार रतन लाल सालवी पुत्र भैरूलाल सालवी निवासी गेणीया जिनका खेत नया सांवता रोड पर स्थित है और उन्होंने पड़ोसी व्यक्ति का खेत भी हिजारा ले रखा है। फसल काट कर रखी हुई थी बीती रात  आग से  करीब पांच बीघा   गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।आग इतनी भयानक थी कि आग के समीप कोई जा नहीं पाया दूर से ही आग पर पानी डालने का प्रयास किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल अग्निशमन विभाग को दी जिस पर   दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया करीब 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Similar News