अमित शाह पहुंचे उदयपुर, CM भजनलाल शर्मा ने विशेष पगड़ी पहनाकर किया स्वागत
By : भारत हलचल
Update: 2025-04-16 18:04 GMT

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बीएसएफ के विशेष विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। उनके आगमन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने शाह को मेवाड़ी पाग पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत के बाद गृहमंत्री शाह सड़क मार्ग से मध्यप्रदेश के नीमच के लिए रवाना हुए। उनके इस दौरे को राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अमित शाह गुरुवार शाम पुनः डबोक एयरपोर्ट के माध्यम से दिल्ली लौटेंगे। एयरपोर्ट और यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।