बांसवाड़ा: राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अधिवेशन की तैयारियां अंतिम चरण में
बांसवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन 19 और 20 दिसंबर को बांसवाड़ा में आयोजित होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इस अधिवेशन में प्रदेश भर से करीब 6 हजार सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है।
जिला अध्यक्ष एवं अधिवेशन सह-संयोजक दिनेश मईड़ा ने जानकारी दी कि संगठन की स्थापना के बाद यह पहला मौका है जब राजस्थान के इतने बड़े शिक्षक संगठन का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन बांसवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है।
व्यवस्थाओं का दायित्व: अधिवेशन की सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी डूंगरपुर जिला अध्यक्ष शंकरलाल कटारा, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष देवीलाल निनामा और बांसवाड़ा जिले की टीम मिलकर संभाल रही है।
6 हजार से अधिक शिक्षकों के ठहरने की व्यवस्था
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संयोजक डॉ. ऋषिन चौबीसा ने बताया कि अधिवेशन में आने वाले 6 हजार से अधिक शिक्षकों के लिए बांसवाड़ा में 12 स्थानों पर निवास की व्यवस्था की गई है।
सुविधाएं: ठहराव स्थलों पर शिक्षकों को बिस्तर, कंबल, गर्म पानी और सुबह की चाय जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
