पचपदरा रिफाइनरी अप्रैल में उत्पादन चरण में पहुंचेगी, मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत

Update: 2025-12-13 16:57 GMT


बाड़मेर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पचपदरा रिफाइनरी अप्रैल में उत्पादन के चरण में प्रवेश कर जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार के समय निर्णयों में देरी के चलते यह परियोजना लंबे समय तक अटकी रही, लेकिन वर्तमान में काम तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और तय समय में उत्पादन शुरू होने की स्थिति बन चुकी है।

शेखावत ने कहा कि अब परियोजना से जुड़े सभी प्रमुख कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं और अप्रैल तक रिफाइनरी के उत्पादन चरण में पहुंचने को लेकर सरकार पूरी तरह आश्वस्त है। उन्होंने इसे पश्चिमी राजस्थान के औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

राज्य में सरकार विरोधी लहर के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा टूटेगी। उन्होंने दावा किया कि एंटी इनकंबेंसी को प्रो इनकंबेंसी में बदलकर भारतीय जनता पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता का भरोसा लगातार बढ़ा है और कई राज्यों में सरकारें दोहराई गई हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार में भी विरोध की चर्चाओं के बावजूद जनता ने मजबूत समर्थन देकर सरकारों को दोबारा मौका दिया। इसी तरह राजस्थान में भी सरकार बदलने का मिथक टूटेगा और भाजपा फिर से सरकार बनाएगी।

Similar News