अज्ञात जानवर के हमले से 55 भेड़ें मरी, पशुपालक को भारी नुकसान

Update: 2025-11-29 09:35 GMT


झुंझुनू जिले के पिलानी क्षेत्र के डुलानिया गांव में बीती रात एक अज्ञात जंगली जानवर ने भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया। लीखवा रोड स्थित खालवाली जोहड़ी के पास बने बाड़े में हुए इस हमले में 60 में से 55 भेड़ें मारी गईं। इस घटना से पशुपालक सतपाल को पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

घटना रात करीब दो बजे हुई, जब सतपाल एक शादी समारोह में गए हुए थे। पास में रहने वाले पड़ोसी ने भेड़ों के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार को खबर दी। परिवार के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे और अधिकांश भेड़ों को मृत पाया।

सुबह ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे और वन विभाग, पुलिस तथा राजस्व अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस और सहायक वनपाल ने मौके का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने मृत भेड़ों का पंचनामा कराने, हमलावर जानवर की पहचान करने तथा प्रभावित पशुपालक को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News