जयपुर में हार्डवेयर शॉप में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Update: 2026-01-09 07:13 GMT

जयपुर। शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब चार दरवाजा इलाके में स्थित एक हार्डवेयर शॉप में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुब्बार उठता देख आसपास के लोग दहशत में आ गए।

एसीपी रामगंज आदित्य पूनियां ने बताया कि चार दरवाजा के पास इरफान की हार्डवेयर की दुकान है। गुरुवार रात दुकान बंद कर दुकानदार घर चला गया था। रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर बंद दुकान से धुआं निकलता दिखाई दिया और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण मौके पर हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर रामगंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल की गाड़ियों ने करीब 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग की चपेट में आकर दुकान में रखा लाखों रुपये का हार्डवेयर सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Similar News