पीलीबंगा में तेज रफ्तार का कहर, रेलवे ओवरब्रिज पर क्रूज़र डिवाइडर से टकराई, 13 यात्री घायल
पीलीबंगा, हनुमानगढ़, राजस्थान। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। अमरपुरा रेलवे ओवरब्रिज पर एक क्रूज़र गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी में सवार 13 यात्री घायल हो गए।
हादसा रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर हुआ। बताया जा रहा है कि कोहरा और सड़क पर मौजूद मोड़ के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और क्रूज़र सीधे डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल क्रूज़र चालक को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। वहीं पांच महिलाओं सहित सात घायलों का उपचार पीलीबंगा के जिला चिकित्सालय में जारी है।
पीलीबंगा पुलिस के जांच अधिकारी मदनलाल शर्मा ने बताया कि सभी घायल अनूपगढ़ के निवासी हैं और सिरसा में आयोजित सत्संग में भाग लेने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।