मौनी अमावस्या पर श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन

Update: 2026-01-18 12:05 GMT

निंबाहेड़ा। रविवार को पौष मास कृष्ण अमावस्या (मौनी अमावस्या) के पावन अवसर पर श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला के समीप स्थित श्री निमड़िया भैरव देव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव से किया गया।

इस अवसर पर श्री निमड़िया भैरव देव के भक्तों की उपस्थिति में दीपक वैष्णव एवं पंडित शम्भूनाथ द्वारा विधिविधान से पूजा सम्पन्न कराई गई तथा श्री भैरव देव की महाआरती की गई। आरती के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्री भैरव देव के दर्शन कर सुख-समृद्धि, शांति एवं कल्याण की कामना की।

मौनी अमावस्या के इस पावन अवसर पर निंबाहेड़ा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भैरव भक्त मंदिर परिसर में पहुंचे, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।

उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पूर्व शनिवार को चतुर्दशी के अवसर पर श्री निमड़िया भैरव देव जी की प्रतिमा का विशेष एवं मनमोहक श्रृंगार किया गया।

Similar News