घने कोहरे में हाईवे के गड्ढे ने पलटा ट्रक ट्रेलर, रेलवे का सामान बिखरा; कोई जान हानि नहीं

Update: 2026-01-16 07:02 GMT


श्री गंगानगर  । हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा शहर में आज तड़के घने कोहरे की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। सूरतगढ़ रोड फोरलेन मार्ग पर पुराने बस अड्डे और नेहरू धर्मशाला के समीप सड़क पर बने एक बड़े गड्ढे में ट्रक ट्रेलर का टायर फंसने से वाहन पलट गया। गनीमत रही कि इस भीषण दुर्घटना में चालक सहित किसी की जान नहीं गई, लेकिन ट्रक ट्रेलर को भारी नुकसान पहुंचा और यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक ट्रेलर में रेलवे का सामान लदा हुआ था, जो प्लास्टिक के बड़े-बड़े बंडलों में पैक था। सुबह करीब 5 बजे जब ट्रक ट्रेलर पीलीबंगा क्षेत्र से गुजर रहा था, तब घने कोहरे के कारण चालक को सड़क पर बना गहरा गड्ढा नजर नहीं आया। जैसे ही ट्रेलर का आगे का टायर गड्ढे में फंसा, वाहन असंतुलित होकर एक तरफ झुक गया और सड़क के दूसरी ओर पलट गया। इससे रेलवे का सामान सड़क पर बिखर गया, जिससे हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ।

हादसे में ट्रक ट्रेलर के चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। चूंकि सुबह का समय था और हाईवे पर उस वक्त ज्यादा आवागमन नहीं था, इसलिए कोई अन्य वाहन या व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि दिन के समय यह हादसा होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। ट्रेलर के चालक और उसके साथी की मदद से बिखरे हुए रेलवे के बंडलों को सड़क के किनारे रखवाया गया। इसके बाद क्रेन की सहायता से पलटे ट्रक ट्रेलर को सीधा किया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य रूप से बहाल हो सका।

स्थानीय निवासियों ने इस हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि फोरलेन हाईवे होने के बावजूद इसके रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इन गड्ढों की मरम्मत करवाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। 

Similar News