दो ट्रकों की टक्कर, तीन की मौत, एक घायल

Update: 2026-01-16 07:46 GMT

सवाई माधोपुर। कोटा-लालसोट मेगा स्टेट हाईवे पर गुरुवार रात कुस्तला सर्किल के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया।

रवांजना डूंगर थाना अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि एक ट्रक सवाई माधोपुर की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा 8 लेन एक्सप्रेस-वे की तरफ से हाईवे पर उतरा। एक ट्रक में सब्जियां और दूसरे में प्लाई बोर्ड लदा हुआ था। रात करीब 11 बजे कुस्तला सर्किल के पास जोरदार टक्कर हुई।

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। ट्रकों में फंसे चारों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां तीन की मौत हो गई। मृतकों में सुनील कुमार पांडेय और भवानी की पहचान हुई है। तीसरे मृतक और गंभीर घायल की पहचान जारी है।

थानाधिकारी ने बताया कि एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हादसे के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिन्हें हटाकर यातायात सुचारु किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News

भीलवाड़ा में भी खूब हो रहा हे मिलावट का ऐसा खेल: कोटा में ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा 7 हजार लीटर खाद्य नकली तेल जब्त

बीड़ी, तंबाकू और नशीले पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध: क‍िया नशा तो कर द‍िया जाता है गांव से बाहर