चोरी की नीयत से घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने धरदबोचा, अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

By :  vijay
Update: 2024-12-02 07:26 GMT

जिले के खंडार क्षेत्र के बैरणा गांव में चोरी की नीयत से एक घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया हालांकि इस दौरान चोर का एक साथी भागने में सफल हो गया। ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया और क्षेत्र में हुई चोरियों को लेकर पूछताछ की

जानकारी के अनुसार कल रात आरोपी सियाराम मीणा ने अपने साथी महेंद्र तेली के साथ गांव में चोरी करने का प्रयास किया। इस दौरान महेंद्र घर के बाहर खड़ा था, जबकि सियाराम घर में घुसकर सामान चुराने लगा। इस दौरान घर में सो रही नागाराम गुर्जर की बेटी कमली ने खटपट की आवाज सुनी, जिसके बाद उसने अपने पिता को सूचित किया। नागाराम ने घर में घुसकर देखा तो चोर रसोई गैस का सिलेंडर चुराने की कोशिश कर रहा था।

नागाराम ने पीछे से जाकर सियाराम को धरदबोचा, इसी बीच कमली ने चोर-चोर का शोर मचाया, जिससे चोर के साथी महेंद्र तेली मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए और चोर की जमकर पिटाई की।

पूछताछ में सियाराम ने बताया कि वह महेंद्र तेली के साथ 10-15 दिनों से चोरी कर रहा था और अब तक तीन चोरियां कर चुका है। उसने यह भी बताया कि महेंद्र एक चोर गिरोह का सरगना है और उसके गिरोह में जयपुर और आसपास के क्षेत्रों के करीब 30-40 लोग शामिल हैं, जो रैकी करके चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

सियाराम ने बताया कि उसने महेंद्र के साथ मिलकर खंडार, बाढ़पुर और झरेल के बालाजी मंदिर में चोरी की थी और वहां से पांच हजार रुपये का परचून का सामान चुराया था। खंडार से एक गैस सिलेंडर भी चोरी किया गया था।बहरहाल ग्रामीणों ने सियाराम को छाण पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस अब महेंद्र तेली सहित उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्दी ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Similar News