बीड़ी, तंबाकू और नशीले पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध: किया नशा तो कर दिया जाता है गांव से बाहर
सवाईमाधोपुर। गंगापुरसिटी जिले की बरनाला तहसील का बाढ़ सोहन गांव एक ऐसा गांव हैं, जहां नशा पूरी तरह प्रतिबंधित है। यहां बरसों पहले पंच पटेलों ने एक निर्णय किया था कि गांव में कोई भी व्यक्ति बीड़ी, तंबाकू और नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेगा। गांव के सभी लोग इसकी पालना कर रहे हैं। यही कारण है कि गांव में बीड़ी, तंबाकू तक की कोई दुकान नहीं है। बाढ़ सोहन गांव में करीब 500 की आबादी है। यदि गलती से कोई नशा करके भी आ जाए तो उस व्यक्ति की गांव में आने पर पाबंदी लगा दी जाती है।
नशा नहीं करने की पहल का गांव में सकारात्मक असर भी है। आपसी लड़ाई-झगड़े एवं विवाद की संख्या न के बराबर है। ऐसे में यहां मुकदमे दर्ज नहीं होते। लोगों का कहना है कि नशे के कई दुष्प्रभाव है। आज नशा नहीं करने के कारण गांव के लोग शिक्षा व अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं।