पानी के गड्ढे में गिरने से दो वर्षीय मासूम की मौत

Update: 2026-01-03 12:50 GMT

धौलपुर। धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के कुम्हेरी गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो वर्षीय बालक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक वीर पुत्र गंगाराम पटेल, उम्र करीब 2 वर्ष, मूल निवासी रायगढ़ जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। उसका परिवार काफी समय से कुम्हेरी गांव में रहकर ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर रहा था। शनिवार को बालक के माता-पिता काम में व्यस्त थे, जबकि वीर पास ही कुछ दूरी पर खेल रहा था। इसी दौरान खेलते-खेलते वह पास स्थित पानी के गड्ढे में गिर गया, जिससे वह अचेत हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। 

Similar News