हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के छात्र संदीप गुर्जर (22) ने अपने छात्रावास में रस्सी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार संदीप गुर्जर मूल रूप से कोटपूतली का निवासी था।आज दोपहर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया, जिसे अंतिम संस्कार के लिए कोटपूतली ले जाया गया। मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।