3 बैलगाड़ियों में बैठकर पहुंचे मायरा भरने, खजूरी

Update: 2025-11-29 10:09 GMT


आकोला(रमेश चद्र डाड ). खजूरी गांव में आयोजित विवाह समारोह में शुक्रवार को र आकर्षक दृश्य देखने को मिला जब होडा ग्राम का जोशी परिवार पारंपरिक 3 बैलगाड़ियों में बैठकर मायरा लेकर पहुंचा. आधुनिक समय में भी परंपराओं को जीवंत रखने वाले इस नजारे ने पूरे इलाके में उत्सुकता जगा दी.

होडा निवासी भंवरलाल जोशी अपने परिजनों के साथ सुबह बैंडबाजे और नाचगान के बीच दस बैलगाड़ियों के जुलूस में रवाना हुए. रास्तेभर ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे उत्साहित नजर आए.

गांव में प्रवेश करते ही विवाह पक्ष की ओर   परिवारजनों ने फूलमालाओं, ढोलनगाड़ों और पारंपरिक वाद्यों के साथ भव्य स्वागत किया. मायरे पक्ष को   महिलाएं मंगलगीत गाती रहीं  .

 

Similar News