अंता उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद सियासत गरमाई: अशोक चांदना का दावा भाजपा में भीतरघात, राजे को कमजोर करने के लिए मोरपाल को हरवाया गया

Update: 2025-11-14 17:28 GMT



अंता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की 15 हजार से ज्यादा वोटों से मिली जीत ने बीजेपी की अंदरूनी राजनीति को खुला कर दिया है। पार्टी के पास पूरे संसाधन होने के बावजूद बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन तीसरे स्थान पर आने से बाल-बाल बचे, जिसने हाड़ौती की सियासत में बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

इससे पहले हुए 7 उपचुनावों में 5 सीटें जीतने वाली बीजेपी हाड़ौती की यह सीट क्यों नहीं बचा पाई, इस पर अब कांग्रेस की ओर से बड़ा दावा सामने आया है।

कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अशोक चांदना ने विजय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी, लेकिन साथ ही बीजेपी की हार पर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि **अंता में हार का कारण भीतरघात है**। चांदना ने कहा कि जब कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ती है तो कोई उसे हरा नहीं सकता, और इस बार भी यही हुआ।

मोरपाल सुमन की हार पर चांदना ने कहा कि **बीजेपी के अंदर ही मोरपाल को हरवाने की तैयारी थी**। उनके अनुसार मोरपाल, वसुंधरा राजे द्वारा तैयार किए गए उम्मीदवार थे, इसलिए सीएम कैंप के लोगों ने अपने समर्थकों को निर्दलीय नरेश के पक्ष में वोट डालने के निर्देश दिए, ताकि वसुंधरा राजे को इस क्षेत्र में कमजोर किया जा सके।

चांदना के इस बयान के बाद सियासत में हलचल तेज हो गई है। यह दावा कितना सच है, यह आगे की राजनीति तय करेगी, लेकिन इतना जरूर है कि एक बयान ने अंता की जीत-हार की कहानी को नई दिशा दे दी है।

Tags:    

Similar News