बेढम ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग की तैयारियों का लिया जायजा
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सोमवार को उत्तरप्रदेश में मथुरा के गिरी गोवर्धन में 17 से 21 जुलाई तक आयोजित होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला एवं परिक्रमा की तैयारियों के लिए डीग जिले में पड़ने वाले परिक्रमा मार्ग में तैयारी का जायजा लिया। श्री बेढम ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों के साथ परिक्रमा मार्ग का पैदल भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर प्याऊ लगाने एवं यात्रियों के ठहराव के लिए स्थान निर्धारित कर छाया आदि की व्यवस्था करने निर्देश भी दिए। इस दौरान संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डीग राजेश मीणा, अतिरिक्त कलेक्टर डीग संतोष मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि संत सनातन की भक्ति और संस्कृति के इस अद्भुत मिलन में 21 किमी परिक्रमा मार्ग में पांच दिनों तक अटूट मानव श्रृंखला मिनी विश्व का नजारा पेश करती है। ये मेला गौड़ीय संत सनातन की स्वर्णिम भक्ति का दिव्य इतिहास समेटे है। आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को ही गुरू पूर्णिमा मुड़िया पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर मुड़िया पूर्णिमा मेला में गौड़ीय संत सिर मुड़ाकर भजन संकीर्तन करते हैं। इस मेले मे देश एवं विदेश के कोने कोने से लाखों श्रद्धालु परिक्रमा करने के लिए यहां आते हैं।