निम्बाहेड़ा में डॉ. भीमराव अंबेडकर निर्माण दिवस पर दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Update: 2025-12-06 14:40 GMT

निम्बाहेड़ा। डॉ. भीमराव अंबेडकर निर्माण दिवस के अवसर पर नगर में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा तथा अध्यक्षता कर रहे जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, नगर उपाध्यक्ष पुष्कर सोनी, गोपाल पंचोली, जगदीश माली, नगर मंत्री धर्मपाल जाट, आशीष बोडाना, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, चंद्रभान सिंह हाड़ा आदि उपस्थित रहे।

शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक नवलखा ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने शिक्षा, समानता और अधिकारों के माध्यम से देश की मजबूत नींव रखी है। ऐसे खेल आयोजन युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देते हैं।

अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया तथा बॉल को उछालकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।

आयोजकों की ओर से गणेश डागर, संपत राठौड़, सुनील गवरी, राजेश रती, मुकेश गुसर, मांगीलाल बामनिया, दिनेश चंद्र पहाड़िया, पेंटर, यूएस शर्मा, सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जय सिंह मीणा ने किया।

प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़, खोर, बाड़ी, लक्ष्मीपुरा (बड़ीसादड़ी), सीताराम जी का खेड़ा, कन्नौज, निंबाहेड़ा A व B, कारूंडा, रठाजना सहित क्षेत्र की 12 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक रहा।

Similar News