उदयपुर ओल्ड सिटी ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल योद्धा इंस्पेक्टर नागदा का किया सम्मान

Update: 2025-12-06 15:10 GMT

उदयपुर। मेवाड़ की माटी को गौरवान्वित करने वाले बीएसएफ इंस्पेक्टर महेश नागदा के शनिवार को गृह जिले उदयपुर पहुंचते ही ओल्ड सिटी देशभक्ति के रंग में रंग गई। ओल्ड सिटी वेलफेयर कमेटी की ओर से आयोजित भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह में शहर के प्रबुद्धजनों, भट्टियाणी चौहट्टा और जगदीश चौक क्षेत्र के दर्जनों शुभचिंतकों सहित   नागदा के बचपन के मित्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

भट्टियाणी चौहट्टा निवासी एवं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कार्यरत इंस्पेक्टर महेश नागदा को शीघ्र ही भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित डायरेक्टर जनरल डिस्क एवं कमेंडेशन रोल से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राष्ट्र सेवा में किए गए अतुलनीय साहस, कर्तव्यनिष्ठा और सूझबूझ के लिए प्रदान किया जा रहा है। इस ऑपरेशन में उनके योगदान से न केवल बल की गरिमा बढ़ी बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूती मिली।

जैसे ही इस सम्मान की सूचना उदयपुरवासियों और उनके मित्रों को मिली, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद ओल्ड सिटी वेलफेयर कमेटी ने नागरिक अभिनंदन का निर्णय लिया और इसकी रूपरेखा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से तैयार की गई।

शनिवार को महेश नागदा के उदयपुर आगमन की सूचना मिलते ही रंगनिवास से जगदीश चौक तक भव्य सम्मान जुलूस निकाला गया। इस दौरान उन्हें पगड़ी, उपरणा और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। आतिशबाजी, जयघोष और तालियों की गूंज के बीच जुलूस जगदीश चौक तक पहुंचा।

कार्यक्रम का सबसे भावुक पल तब आया जब भट्टियाणी चौहट्टा स्थित आशापाल मंदिर पर बैठे उनके पिता रेवाशंकर नागदा को बिना पूर्व सूचना यह बताया गया कि उनके पुत्र महेश उदयपुर पहुंच चुके हैं और ऑपरेशन सिंदूर में उनके योगदान के लिए उनका नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है। यह सुनते ही उनकी आंखों से गर्व और खुशी के आंसू छलक पड़े। लंबे समय बाद पिता-पुत्र का यह मिलन सभी को भावुक कर गया।

अपने स्वागत से अभिभूत इंस्पेक्टर महेश नागदा ने कहाकृ

“पोस्टिंग पर जाते समय पिताजी और बुआ मां ने कहा था कि मेवाड़ की धरा को कभी लजाना मत। मैं हमेशा प्रयासरत रहता हूं कि भारत की माटी के लिए कुछ कर सकूं। देश और धरती माता के प्रति ईमानदारी और वफादारी निभाना मेरा कर्तव्य है।”

समारोह में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़,

क्षेत्रीय पार्षद गोपाल जोशी,

अजय पोरवाल, देवेंद्र जांवलिया, जगदीश शर्मा, मनु राव, कुलदीप सिंह गहलोत, प्रदीप सिंह भाटी, गिरिश भारती, हेमंत शर्मा, बद्री नागर, अक्षय सिंह राव, प्रदीप सेन, कैलाश सोनी, उमाशंकर सुखवाल, कुलदीप जोशी, शिवराज धाबाई, गोपाल नागर, पंकज सुखवाल, विजय सुहालका, कीर्ति प्रकाश व्यास, कुंदन चौहान, हरीश गोस्वामी, महेंद्र सरदार, चंद्रप्रकाश भट्ट, दर्शन पंवार, कृष्ण गोपाल वैष्णव, लोकेश वैष्णव, भरत सोनी, विनोद पानेरी, विनोद कोठारी, रजत मालवीय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Similar News