उदयपुर,। बलीचा स्थित नगर निगम कचरा डंपिंग यार्ड का शनिवार को जिला कलक्टर नमित मेहता एवं निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं से अवगत होकर आवश्यक सुधार हेतु निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर एवं आयुक्त ने यार्ड में कचरा निस्तारण की वर्तमान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी लेकर, मशीनरी, सुरक्षा व्यवस्था एवं भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर यार्ड में चरणबद्ध तरीके से अत्याधुनिक तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया।
बनेगा वॉच टॉवर
डंपिंग यार्ड निरीक्षण के दौरान आयुक्त अभिषेक खन्ना ने जिला कलक्टर नमित मेहता को अवगत करवाया कि डंपिंग यार्ड परिसर में निगरानी को मजबूत करने के लिए एक वॉच टॉवर का निर्माण किया जाएगा, जहां से सम्पूर्ण क्षेत्र पर लगातार नजर रखी जा सकेगी। वॉच टॉवर पर दो सुरक्षा गार्ड उपस्थित रहेंगे जो कचरा वाहन व्यस्तिथ खाली हो रहे या नहीं इस व्यवस्था पर नजर रखेंगे। कई बार वहां बीच सड़क में ही कचरा खाली कर निकल जाते हैं जिस डंपिंग यार्ड की संपूर्ण व्यवस्था गड़बड़ा जाती है।
उच्च गुणवत्ता कैमरा प्रणाली से बढ़ेगी निगरानी
शनिवार को डंपिंग यार्ड के निरीक्षण के दौरान वहां पर बने हाई मास्क पर उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने का भी निर्णय लिया गया है जिससे यार्ड की संपूर्ण निगरानी कैमरे के माध्यम से संरक्षित की जा सकेगी। आयुक्त ने कहा कि यह व्यवस्था सुरक्षा, कार्यशैली एवं आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
फायर वाहन 24 घंटे रहेगा उपलब्ध
डंपिंग यार्ड निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों द्वारा कभी कभी आग लगाने की घटना को लेकर भी चर्चा की, जिस पर कलक्टर मेहता ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।, इसी के साथ निगम आयुक्त खन्ना ने बताया कि आग लगने की संभावनाओं को देखते हुए ही निगम द्वारा अग्निशमन वाहन को 24 घंटे यार्ड में उपलब्ध रखने की व्यवस्था की जा रही है। आगजनी जैसी आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन हर समय तत्पर स्थिति में रहेंगे।
अग्निशमन वाहनों के लिए हाइड्रेंट केंद्र बनेगा
जिला कलक्टर मेहता एवं निगम आयुक्त खन्ना द्वारा शनिवार को डंपिंग यार्ड का किए गए निरीक्षण के दौरान आपातकाल में यार्ड की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से परिसर में अग्निशमन वाहनों में पानी भरने के लिए एक विशेष हाइड्रेंट केंद्र तैयार करने का निर्णय लिया। इस व्यवस्था से आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड वाहन त्वरित रूप से कार्यवाही कर सकेगी और अल्प समय में आगजनी पर काबू पाया जाएगा।
अन्य तकनीकी सुधार भी होंगे जल्द
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कचरा प्रसंस्करण के लिए नई मशीनरी जोड़ने, सड़क एवं प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा कर्मचारियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को बढ़ाने पर आवश्यक कार्यवाही आरम्भ करने हेतु निर्देशित किया। कलक्टर मेहता ने कहा कि निगम का डंपिंग यार्ड आधुनिक मानकों के अनुरूप विकसित किया जाए जिससे शहर के कचरा प्रबंधन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हो सके।
यह अधिकारी रहे उपस्थित
शनिवार को किए गए निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशासी अभियंता (यांत्रिक) लखन लाल बेरवा, अखिल गोयल, रितेश पाटीदार, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, जिला अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी सहित निगम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
