बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी, रोडवेज बस की टक्कर से मौत

Update: 2025-01-08 12:59 GMT

भरतपुर । बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठने का मंजर हर किसी की आंखें नम कर गया।पचपन वर्षीय मुस्ताक जो अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। उनकी बेटी की शादी 16 फरवरी को तय थी, लेकिन इस हादसे ने खुशियों से भरे घर को शोक में बदल दिया। 

जानकारी के अनुसार मुस्ताक खान (55) बस स्टैंड के बाहर निजी बस के लिए सवारियों को इकट्ठा कर रहे थे। डिवाइडर पर खड़े मुस्ताक को अलवर डिपो की एक रोडवेज बस ने मोड़ काटते समय टक्कर मारी। बस का अगला पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनके सिर से मांस के टुकड़े सड़क पर बिखर गए।

मृतक के बड़े बेटे बंटी ने बताया कि उनका परिवार आनंद नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। बंटी खुद पेंटिंग का काम करते हैं, जबकि उनके पिता निजी बसों में सवारियां लाने का काम करते थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार और प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव ने परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने मृतक के दस्तावेज जमा करवाने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि जल्द ही आर्थिक सहायता दी जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद जाम हटवाया गया।

Similar News