जोधपुर के बासनी इलाके में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड और उसके पिता पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिहार निवासी फोदार कुमार की पहचान दो महीने पहले अपने गांव में एक युवती से हुई थी।कुछ समय बाद युवती अपने पिता के साथ जोधपुर के श्रमिक पूरा इलाके में रहने आ गई। जब युवक को इसका पता चला, तो वह भी जोधपुर पहुंच गया। शनिवार को आरोपी अचानक युवती के किराए के मकान पर आ धमका और उस पर बिहार वापस चलने का दबाव बनाने लगा। युवती के मना करने पर आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से उस पर हमला कर दिया।लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पिता बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन आरोपी ने उन पर भी चाकू से वार कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
लड़की के पिता की शिकायत पर बासनी थाने में आरोपी फोदार कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की जांच उप-निरीक्षक सुरेश कुमार कर रहे हैं।