इंदिरा नहर में डूबने से तीन छात्रों की मौत
By : मदन लाल वैष्णव
Update: 2025-08-13 06:47 GMT
बीकानेर । राजस्थान में बीकानेर जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में तीन स्कूली छात्रों की इंदिरा गांधी नहर में डूबने से मौत हो गयी है।
थानाप्रभारी चंद्रजीत भाटी ने बुधवार को बताया कि बीकानेर के तीन स्कूली छात्र राम, करण और लक्की मंगलवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद एक मोटरसाइकिल से कोडमदेसर गांव स्थित भैरूजी मंदिर पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद शाम को तीनों बीकानेर लौट रहे थे। तभी रास्ते में इंदिरा गांधी नहर में नहाने के लिये तीनों रुक गए और नहर में उतर गये, लेकिन, वे गहराई में जाने से वे डूब गए।