चुनाव में 11 सीटों पर हार के बाद भाजपा ने की समीक्षा बैठक
लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने को लेकर मिशन 25 में बुरी तरह विफल होने के बाद अब भाजपा हार के कारणों की समीक्षा में जुटी है।दो दिवसीय महामंथन के पहले दिन भाजपा नेताओं ने करीब 9 घंटे तक सात लोकसभा सीटों पर मिली हार को लेकर समीक्षा की। आज शेष चार सीटों पर चिंतन होगा।गौरतलब है कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतीं। इस बार भी भाजपा के नेता सभी 25 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे, लेकिन नतीजे आए तो 11 सीटें कम हो गईं और भाजपा को 14 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। ऐसे में 11 सीटों पर हुई करारी हार को लेकर भाजपा की ओर से पार्टी प्रदेश मुख्यालय में दो दिवसीय महामंथन शुरू किया गया। पहले दौर में दिनभर पार्टी मुख्यालय पर मैराथन बैठक का दौर चला। पहले दौर की मंथन बैठक में सात लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई। अब शेष चार सीटों पर हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी।