अलवर | राजस्थान के बानसूर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होने से बच गया। क्षेत्र के गुता शाहपुर मार्ग पर स्थित ईशरा का बास गांव के पास बच्चों से भरी एक स्कूल बस और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। गनीमत रही कि बस में सवार सभी स्कूली बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सुबह 9 बजे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे गुता गांव के पास स्थित गौशाला के समीप हुआ। निजी स्कूल की बस अपने निर्धारित मार्ग से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और चालक केबिन में ही फंस गया।
ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त पिकअप में फंसे चालक महेंद्र सैनी को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही बानसूर से 3-4 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं, जिससे एक बारगी इलाके में हड़कंप मच गया कि कहीं बच्चों को तो चोट नहीं आई।