ईसाई मिशनरियों पर धर्मांतरण का मामला दर्ज

Update: 2025-11-21 09:27 GMT


कोटा। बोरखेड़ा थानांतर्गत दो ईसाई मिशनरियों के खिलाफ धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने धर्मांतरण सहित अन्य धाराओं में गुरुवार रात से अनुसंधान शुरू कर दिया है। शिकायत में आरोप लगाया गया कि चर्च में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार को 'शैतान का राज' बताया गया।

यह हाड़ौती संभाग में नए धर्मांतरण कानून के तहत पहला मामला है। बोरखेड़ा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज के अनुसार दिल्ली निवासी चंडी वर्गीश और कोटा निवासी अरुण जॉन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों योगेश रेनवाल, मुकेश शर्मा और हरिओम शर्मा ने दी थी। मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2025 की धारा 3 व 5 के तहत दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News