CBSE 10th and 12th board exams from 17th February: CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2026 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। बोर्ड के अनुसार, परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। इस घोषणा के बाद छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए स्पष्ट समय मिल गया है।
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर छात्र पूरी डेटशीट देख सकते हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च 2026 को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
10वीं की डेटशीट में बदलाव
बोर्ड ने इस बार 10वीं कक्षा की डेटशीट में कुछ बदलाव किए हैं। कई विषयों की परीक्षा की तारीखों में संशोधन किया गया है। उदाहरण के तौर पर, होम साइंस विषय की परीक्षा अब 18 फरवरी 2026 को होगी, जबकि पहले इसकी तारीख 26 फरवरी तय की गई थी। CBSE ने छात्रों से अपील की है कि वे अपनी विषयवार डेटशीट दोबारा जांच लें ताकि किसी प्रकार का भ्रम न हो।
कैसे देखें और डाउनलोड करें डेटशीट
छात्र CBSE की वेबसाइट पर जाकर कुछ आसान चरणों में डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
1. सबसे पहले cbse.gov.in पर जाएं।
2. मुख्य पृष्ठ पर “Latest @ CBSE” सेक्शन में जाएं।
3. वहां 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
4. डेटशीट खुलने के बाद उसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें।
