बिटिया जागरूकता अभियान का शुभारम्भ

Update: 2024-08-04 12:51 GMT

निंबाहेड़ा। मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ईकाई निम्बाहेड़ा के तत्वावधान में बिटिया जागरुकता अभियान का शुभारंभ विशाल एकेडमी स्कूल में रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यु. एस.शर्मा ने की, बतौर मुख्य अतिथि एन.कें. ओझा व पंकज झा, अतिथि शशिकुमार जोशी, सत्य नारायण जोशी पंडित अम्बालाल पाराशर राकेश शर्मा, वीके पानेरी रहे। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजनों ने बिटिया को सशक्त और आत्म निर्भर बनने के गुर सिखाये तथा जिलाध्यक्ष रेखा पारख ने सभी मेहमानों का उपरणा ओड़ाकर स्वागत किय।

बिटिया जागरुकता अभियान कि मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष निलू शर्मा (पूर्व पार्षद) ने अभिनय के माध्यम से बच्चों को गुड टच -बेड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही सोनू सिंघवी ने स्कील डेवलोपमेन्ट तथा स्कूल संचालक पंकज झा ने संस्कार के बारे मे व्यख्यान किया।कार्यक्रम का संचालन विजय पटवारी ने किया। इस मोके पर संगठन के कई पदाधिकारीगण कमलकांत दत्ता, भगवती प्रजापत, विनोद जैन, संगीता जैन, चंदा जैन, शिखा जैन, दीपिका गर्ग, सपना नाहर,मैना भड़कतिया, एडवोकेट संतोष सोलंकी, निकिता बोडाना, सरोज गांग, तृप्ति मैडम इत्यादि उपस्थित थे।

Similar News