चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव गुरूवार 16 से शुरू, देशभर के साहित्यकार भाग लेंगे

Update: 2025-01-15 09:37 GMT

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन की श्रृंखला में सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट, राजस्थान के द्वारा इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम, भीलवाड़ा बाय पास रोड में गुरूवार सुबह 9 बजे से तीन दिवसीय ‘चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव‘ का शुभारम्भ हो रहा है। चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि सहकारिता और उडड्यन मंत्री श्री गौतम दक होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री चन्द्रभान सिंह आक्या करेंगे और विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर श्री आलोक रंजन और पदमश्री सी.पी.देवल होंगे।

चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव के आयोजक यूथ मूवमेंट, राजस्थान के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने बताया कि पहले दिन उत्सव के उद्घाटन समारोह में श्री कल्लाजी वेदपीठ विश्वविद्यालय के 51 छात्र पंडित चारों वेदों के श्लोकों का पाठ करेंगे। इसके बाद राजस्थान में साहित्य की परम्परा विषय पर पदमश्री सी.पी.देवल की अध्यक्षता में वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज, फारूक आफरिदी और विनोद भारद्वाज परिचर्चा में भाग लेंगे। दूसरे सत्र में कहानीकार अनिल सक्सेना की पुस्तक आख्यायिका पर बड़ोदरा की डाॅ. राखी सिंह कटियार चर्चा करेंगी। दोपहर 1 से 2 के सत्र में विश्व हिंदी परिषद, दिल्ली के डाॅ. विपिन कुमार, डाॅ. डी.पी.मिश्र दिल्ली , डाॅ. गिरीश पंकज रायपुर, छत्तीसगढ़ और डाॅ.कैलाश कबीर जोधपुर हिंदी सत्र में विश्व में हिंदी की वर्तमान स्थिति और राष्ट्रभाषा की चुनौतियां विषय पर चर्चा करेंगे। दोपहर के सत्रों में देश के प्रख्यात लेखक कृष्ण कल्पित से उनकी पुस्तक हिंदनामा पर श्री विनोद भारद्वाज संवाद करेंगे। इसके बाद भोपाल की डाॅ. वंदना मिश्र मशहूर कहानीकार व उपन्यासकार प्रबोध गोविल से लेखक से मिलिए कार्यक्रम में संवाद करेंगी।

जौहर भवन में राष्ट्रीय कवि गोष्ठी

गुरूवार शाम 6 बजे से जौहर भवन में डॉ. गिरीश पंकज- रायपुर, जनाब अब्दुल जब्बार- चित्तौड़गढ़, श्री महेश बजाज ‘अंजुम लखनवी‘ पुणे, श्री राजेन्द्र गट्टानी-भोपाल, श्री अरविंद मिश्र- भोपाल, श्री लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल‘- जयपुर, डॉ. वंदना मिश्र-भोपाल, श्री राजपाल यादव-गुरुग्राम, जनाब साबिर परवेज-नई दिल्ली,डॉ.अवधेश जौहरी-भीलवाड़ा,डॉ. राखी सिंह कटियार- वडोदरा, डॉ. सूरज माहेश्वरी- जोधपुर, श्रीमती संगीता सेठी- बीकानेर, श्रीमती मोनिका गौड़-बीकानेर, श्रीमती पूजा कृष्णा- इंदौर, श्रीमती रेनू शर्मा ‘श्रद्धा‘-अहमदाबाद, श्रीमती सुनीता शेखावत- जोधपुर, श्रीमती रिया अग्रवाल- गुरुग्राम कविता पाठ करेंगे।

नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये

राजस्थान सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव में 20 पुस्तकों के स्टाॅल लगाने, नाटक मंचन, भवाई नृत्य, कठपुतली शो और अन्य कार्यक्रम विभाग के द्वारा कराने के लिए राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के सचिव को नोडल अधिकारी और भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर के सीईओ एवं राजस्थान नाटक अकादमी जोधपुर के सचिव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Similar News