राजनीतिक का अखाड़ा बन चुका है जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल मरीज हो रहे है परेशान: जाड़ावत

By :  vijay
Update: 2024-09-07 11:56 GMT



राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ जिले के सबसे बड़े हॉस्पिटल श्री सांवरिया जी चिकित्सालय में चल रहे राजनीतिक अखाड़े को लेकर एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा है कि पीएमओ दिनेश वैष्णव से पूर्वाग्रस्त होकर चिकित्सालय में अपनी मनमानी नहीं होने के कारण एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने पीएमओ को एपीओ करा दिया जिससे नए पीएमओ जयसिंह मीणा के ज्वाइन करने के कुछ दिनो बाद माननीय उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश लेकर पुनः पीएमओ पद ज्वाइन कर लिया किंतु जिले का मुख्य अस्पताल प्रशासनिक रूप से ठप्प हो चुका है पूरी तरह से अव्यवस्था फैल चुकी है मरीजों का हाल बेहाल मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे है अभी तक तय नहीं हो पा रहा है कोन पीएमओ रहेगा जिसके निर्देशन में चिकित्सालय प्रशासनिक रूप से व्यवस्थित चल सके।

आमजन के स्वास्थ्य के मौलिक अधिकारों को देखते हुए चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर का कर्तव्य है कि वह उन अस्पतालों की चरमराती व्यवस्था का समाधान करे जो अस्पताल राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे हैं चित्तौड़गढ़ मुख्यालय के चिकित्सालय को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को संज्ञान लेकर कानूनी परीक्षण करवाकर गंभीर प्रयास करने चाहिए क्योंकि दिनों दिन चिकित्सालय के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जनहित को देखते हुए प्रशासनिक रूप से सुचारू चले ऐसी व्यवस्था करना नितांत आवश्यक है।

Similar News