गांधी-शास्त्री जयंती पर आयोजित होगी सद्भावना दौड़ एवं सर्व धर्म प्रार्थना सभा
चित्तौड़गढ़ प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ ने बताया कि आलोक रंजन जिला कलक्टर चित्तौडगढ के आदेशानुसार जिला प्रशासन , शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेम फाउण्डेशन जिला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को गांधी-शास्त्री जयंती पर ” स्वच्छता ही सेवा ” के संदेश को प्रसारित करने वाली सद्भावना दौड़ एवं सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा।
2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे कलक्ट्री परिसर से सद्भावना दौड आरम्भ होगी जिसका समापन सेटेलाईट चिकित्सालय परिसर में स्थित गांधी वाटिका मे होग। इस दौड में नगर क्षेत्र के राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों से कक्षा 9 से 12 तक, एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी , स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, स्वयं सेवक, खिलाडी आदि भाग लेंगे।
सद्भावना दौड़ के पश्चात् गांधी वाटिका में सर्वधर्म का आयोजन किया जायेगा। प्रार्थना सभा के पश्चात् विद्यार्थी एवं आमजन के लिए अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा गांधी जी के जीवन पर पोस्टर प्रदर्शनी , ऑडिया विडियों कंटेंड , स्वावलम्बन का प्रतिक चरखा पर सूत कातने , जिला पुस्तकालय द्वारा गांधी साहित्य के स्टॉल लगाकार प्रदर्शन किया जायेगा।
आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व प्रदान किये गये यथा पुलिस विभाग को यातायात प्रबंधन, शिक्षा विभाग को दौड़ व प्रार्थना सभा हेतु विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं खिलाडियों की सहभागिता कराना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को स्वास्थ दल , फाउण्डेशन को प्रदर्शनी सहित समस्त व्यवस्था में योगदान, स्काउट गाइड को सर्व धर्म प्रार्थना , आयुक्त नगर परिषद को स्वच्छता , बैठक, पानी , जिला खेल अधिकारी को दौड में खिलाडियों की सहभागिता, जिला पुस्तकालय को गांधी शास्त्री साहित्य का प्रदर्शन, जनसम्पर्क सूचना विभाग को प्रचार प्रसार इत्यादि दायित्व प्रदान किये गये। इसके साथ गृहरक्षा, नेहरू युवा केन्द्र सर्वोदय साधना संघ सहित नगर राजकीय, गैर राजकीय विद्यालय, महाविद्यालय व संस्थान जोड़ा गया ।
आयोजन की सफलता के लिए जगदीश चन्द्र धाकड , कमल सिंह एवं फाउण्डेशन की टीम, हेमेन्द्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ आदि योगदान प्रदान कर रहें।