राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित हुई टीना
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-10-03 11:57 GMT
निम्बाहेड़ा। मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर में गुरुवार को 32 वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, के मुख्य आतिथ्य, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसन राव वागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के आतिथ्य एवं कुलपति सुनीता मिश्रा की उपस्तिथि में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम निम्बाहेड़ा नगर के नाहर परिवार की पुत्रवधु एवं रक्तदान शिविर संयोजक कुलदीप नाहर की धर्मपत्नी टीना (शर्मिला) नाहर को जैनोलॉजी एवं प्राकृत भाषा में एम.ए. में टॉप करने पर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। नाहर ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने परिवार और ईस्ट मित्रो द्वारा दिये गए प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।