पूर्व विधायक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में हुआ मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

By :  vijay
Update: 2024-10-03 13:51 GMT



निम्बाहेड़ा। देश में ख्याति प्राप्त निम्बाहेड़ा के राष्ट्रीय दशहरा मेला 2024 के उद्घाटन से पूर्व गुरूवार को प्रात: शुभ मुहूर्त में मेला प्रांगण में अशोक वाटिका स्थित भगवान  महादेव जी के मंदिर पर नवरात्रा की घट स्थापना व महाआरती की गई। नगर पालिका व मुख्य मेला कमेटी अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा एवं पार्षद बंशीलाल राईवाल की उपस्थिति में रामलीला मंच संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने सपत्निक भगवान शिव का अभिषेक एवं मातारानी की पूजा अर्चना करते हुए घट स्थापना की।

इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा, रामचरित मानस मंडल हाथीवाला मंदिर के नरेंद्र आगार, तरुण आगार, कपिल नामधराणी, नरेन्द्र माहेश्वरी, नरेन्द्र धूत, माणकलाल बजाज, रमेशचन्द्र आगार, सुनिल जाजू, अभिषेक धूत, मनोज शर्मा आदि सहित समस्त पालिकाकर्मी व गणमान्यजन उपस्थित थे।

खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारम्भ

राष्ट्रीय दशहरा मेला निम्बाहेड़ा में नगर पालिका द्वारा प्रतिवर्ष मेला अवधी के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी मेला अवधी के दौरान नगर पालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता का भी डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजन किया जा रहा है।

खेलकूद प्रतियोगिता समिति के सदस्य भानूप्रताप एवं अविनाश गोठवाल ने बताया कि गुरूवार को महाविद्यालय के प्रांगण पर पूर्व विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री विरेश चपलोत, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक गजेन्द्र नवलखा, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, निलेश मेहता, पार्षद अतुल सोनी, भाजयुमो नगर महामंत्री आशिष टांक, पार्षद प्रतिनिधी गोपाल शर्मा मंचासीन रहे।

आरम्भ में अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर, क्रिकेट के बल्ले से शॉट खेलकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। तत्पश्चात खेलकूद आयोजन समिति एवं खिलाडियों की ओर से अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर एवं मेवाड़ी पगड़ी धारण करवाकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि नवलखा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी खिलाडियों, अतिथियों एवं दर्शकों को नवरात्रि की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय दशहरा मेला के अन्तर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रति क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है, जिसका परिणाम है कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 64 टीमें भाग ले रही है। नवलखा ने कहा कि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के पीछे मुख्य भावना यही होती है कि क्षेत्र के युवा साथियों को आगे बढऩे की प्रेरणा मिले।

खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक राजेश सांड ने बताया कि गुरुवार को प्रतियोगिता के प्रथम दिन क्रिकेट के 27 मैच करवाए गए। उन्होने बताया कि शुक्रवार को दशहरा मैदान स्थित अशोक वाटिका के समीप कबड्डी एवं शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया जाएगा। वहीं मेला आयोजन के दौरान नगर पालिका द्वारा रस्साकशी, चेयर रेस, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

आज मीरा रंगमंच पर होगी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

राष्ट्रीय दशहरा मेला आयोजन के दूसरे दिन मीरा रंगमंच पर दी बॉलीवुड एण्ड निनाद इवेन्ट्स, चित्तौड़गढ़ द्वारा आर्केस्ट्रा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। मीरा रंगमंच समिति के सदस्य ने बताया कि चित्तौड़गढ़ की दी बॉलीवुड एन्ड निनाद इवेंट्स द्वारा देशभक्ति और बॉलीवुड फ्यूजन गायक कलाकार एवं लाइव बैंड डांस ट्रूप के साथ भावपूर्ण सूफी गायक (सोनी एफएएम), विशेष देशभक्ति एक्ट. 6, हास्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

Similar News