शौर्य एवं त्याग की भूमि को नमन कर लिया नये संघर्ष का संकल्प - सिसोदिया

By :  vijay
Update: 2024-10-09 12:34 GMT

चित्तौड़गढ़,दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के चित्तौड़गढ़ आगमन पर कार्यकर्ताओं ने गर्म-जोशी के साथ स्वागत किया, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार चंदेल ने बताया कि मनीष सिसोदिया अपनी कुलदेवी बाण माता मंदिर में पूजा अर्चना हेतु एक विशेष पारिवारिक कार्यक्रम के तहत चित्तौड़गढ़ पधारे थे, मनीष सिसोदिया को मेवाड़ी पगडी़ और गुलाब का गुलदस्ता देकर जिला अध्यक्ष अनिल कुमार चंदेल ने स्वागत किया, जिला सचिव ब्रजेश चोखड़ा ने ओपरना पहना कर स्वागत किया, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजीव माहेश्वरी ने गुलदस्ता दे कर स्वागत किया, ब्लॉक अध्यक्ष भरत चास्टा ने माल्यार्पण कर जयकारे के नारे लगाकर मनीष सिसोदिया का स्वागत किया, जिला कोषाध्यक्ष अंकुर अजमेरा ने भगवा ऊपरना ओड़ा कर एवं मारवाड़ी पगडी़ पहना कर स्वागत किया, मनीष सिसोदिया द्वारा चित्तौड़ स्थित मीरा होटल में पत्रकार वार्ता की, उसके बाद चित्तौड़गढ़ किले स्थित बाण माता के मंदिर में अपनी कुलमाता बाण माता की विधिवत्त पूजा अर्चना कि उसके बाद कालिका माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की, उसके बाद विजय स्तंभ पर भ्रमण कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रूबरू होकर कुछ टिप्स देकर नई ऊर्जा का संचार किया, उसके बाद अल्पाहार कर श्री सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की, उसके बाद वायु मार्ग से नई दिल्ली को रवाना हुए। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सचिव अशोक भाटी, प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज मयंक जानी, राजपूत समाज के नेता महेंद्र सिंह मेडतिया, नितिन वर्मा, गिरवर सिंह, दिनेश गुर्जर, मीरा होटल के मालिक सोनू गुरनानी सहित चित्तौड़ के कई आम नागरिकों ने मनीष सिसोदिया से वार्तालाप की।

Similar News