आज को होगी 1100 दीपक के साथ महाआरती एव डांडिया किंग और डांडिया क्वीन का होगा आयोजन

Update: 2024-10-09 11:11 GMT

चित्तौडगढ । जय अंबे युवा मंडल अनंता 2023 का यह आयोजन त्रिपोलिया बाग गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत सुकवार को 1100 दीपक के साथ महाआरती की जाएगी।

जय अम्बे युवा मण्डल के संरक्षक संरक्षक तरूण माथुर व लोकेश सेठिया ने बताया कि प्रतिदिन होने वाले गरबा आयोजन धूम धाम से मनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरूस्कृत किया जाता है और बाकी अन्य को सांत्वना पुरूस्कार वितरित किये जाते है।

जय अम्बे युवा मण्डल के अध्यक्ष रोहित बोरीवाल ने युवा वर्ग मैं जो कंपटीशन हुआ उसमें प्रथम अंकित गट्टानी दितीय स्थान पर दीपेश प्रजापत तृतीय स्थान पर मोंटी पवार रहे हैं आने वाले दिन डांडियॉ क्विन एवं डांडियॉ कींग की प्रतियोगिता किया जाएगा जिसमें अनन्ता 2024 विशेष पुरस्कार दिए जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि संजय इटोडिया चंद्र प्रकाश शर्मा और गोविंद जी चावला और सन एण्ड ग्लो ब्यूटी सेलून के मन्जू प्रजापत उपस्थित रहे।

जय अम्बे युवा मण्डल के सयोजक सुमित मीणा ने बताया कि आज 1100 दीपक के साथ माताजी का भव्य दरबार सजाया जाएगा एवं 21 किलोग्राम साबुदाने की खिचडी का प्रसाद भक्तगणो मे वितरित किया जाएगा।

मंडल के उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि कल होगा ग्रूप डान्स प्रतियोगिता जो अलग अलग आयु वर्गाे में होगी जिसमें प्रतिभागी 12 से 16 जनो को ग्रूप होगा। इसमें मंडल केविनीत आमेरिया महिला वर्ग में प्रथम मोनिका बारेगामा द्वितीय स्थान पर नेहा चावला और तीसरे स्थान ऋतु सुथार रही अन्य को सतवाना पुरस्कार वितरित किए गए।

शनिवार को युगल डांडियॉ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें महिला कार्यकर्ता अंजली बोरिवाल, ललिता सुथार, , रचना सुथार, , मन्जू प्रजापत, निकिता ,ज्योति आमेरिया ग्यारसी देवी कैलासी देवी आदि सहयोग किया।

इस अवसर पर कार्यकर्ता सोनू सिंह पंवार, , रोहित आमेरिया, कुलदीप शर्मा, पुलकित शर्मा, अभिषेक पारासर, चांदमल सेन , अमित मीणा,दीपेश प्रजापत, विनीत आमेरिया,रोहित मीणा, मोंटी पंवार, सांवरिया रजक, दीपक सुथार , कान्हा खटीक, ,कान्हा सोनी, ऋषभ जैन,सचिन आमेरिया, , अमन आमेरिया, निरज छीपा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Similar News