रबी गुण नियंत्रण अभियान मे सघन निरीक्षण

By :  vijay
Update: 2024-10-09 13:16 GMT

चित्तौड़गढ़। कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) चित्तौड़गढ़ के उर्वरक निरीक्षक ज्योति प्रकाश सिरोया एवं गोपाल लाल शर्मा के रबी गुण नियंत्रण अभियान 15 सितम्बर से 14 अक्टुबर 2024 तक मे श्री राम बीज भण्डार बडीसादडी रोड़ भदेसर के निरीक्षण मे स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण होने, बिल जारी नही करने, पोस मशीन का स्टॉक एवं वास्तविक स्टॉक में अन्तर पाया गया।

अनुज्ञापत्र निलम्बन की अनुशंषा पर संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) चित्तौड़गढ दिनेश कुमार जागा द्वारा अनुज्ञा पत्र संख्या 3231 निलम्बित किया गया । इसी प्रकार गोपाल लाल धाकड़ कृषि अधिकारी (सामान्य) एवं कुलदीप सिंह चन्द्रावत, उपपरियोजना निदेशक आत्मा चित्तौड़गढ़ ने चित्तौड़गढ़, सावा, शम्भुपुरा, सेमलपुरा आदि आदाना विक्रेताओं के निरीक्षण किया मैसर्स न्यू शक्तावत फर्टिलाईजर सेमलपुरा के स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नही होने पर गोपाल लाल धाकड़ कृषि अधिकारी (सामान्य) ने विक्रय पर रोक लगाई। इस हेतु सभी आदान विक्रेताओं से अपील की जाती है कि उक्त अभियान में आवश्यक अधिनियमों की पालना करें।

Similar News