ब्लॉक स्तरीय विशेष शिक्षकों की बैठक एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया

Update: 2024-10-10 11:50 GMT

चित्तौडगढ । शम्भु लाल सोमानी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा चित्तौडगढ ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिशद जयपुर व जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौडगढ के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा अंतर्गत अक्टूबर में आयोजित होने वाले शिविर की ब्लॉक स्तरीय तैयारी को लेकर चित्तौड़गढ़ ब्लॉक मे विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए राजकीय विद्यालयों मे नियुक्त विशेश शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक शास्त्री नगर स्थित जिला मॉडल संदर्भ कक्ष शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राउमावि में आयोजित की गई।

बैठक में समग्र शिक्षा परियोजना की समावेशी शिक्षा गतिविधियों द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा से जोडने हेतु संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी हेमेंद्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ द्वारा उपस्थित नवनियुक्त विशेश शिक्षकों को प्रदान की गई। सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव हेतु समग्र शिक्षा द्वारा देय विभिन्न सुविधाऐं यथा सतत् चिन्हीकरण, मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप, इसके अंतर्गत चिकित्सक द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाना, एलिम्को द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले कृत्रिम अंग एवं उपकरण, विद्यालय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए दिए जाने वाले परिवहन, एस्कॉर्ट, स्टाइपेंड फॉर गर्ल्स एवं रीडर अलाउन्स, थैरेपेटिक सर्विस में फिजियोथैरेपी, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, स्पीच थैरेपीस्ट की सेवाएं, अभिभावक परामर्शदात्री कार्यक्रम, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, एक्सपोजर विजिट, ब्रेल बुक्स, लार्ज प्रिंट बुक्स, विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे सांकेतिक भाषा एवं ब्रेल प्रशिक्षण, विशेष शिक्षक की व्यवस्था, रेल रियायती पास, निशुल्क बस यात्रा पास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जैसे पेंशन, छात्रवृत्ति, आस्था कार्ड, पालनहार योजना, सर्वे के प्रपत्र तैयार, आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 में वर्णित 21 प्रकार की श्रेणियों के बारे में विस्तार में जानकारी प्रदान की गई।

इसी क्रम में 10 अक्टूबर में मनाया जाने वाले अन्तराश्ट्रीय दिवस यथा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, विश्व दृश्टि दिवस मनाते हुए इससे संबंधित वार्ता आदि भी प्रस्तुत की गई।

बैठक में सीबीईओ चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रत्येक विशेश शिक्षक से उनके परिक्षेत्र में अध्ययनरत विशेश आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के नामांकन उनके ठहराव कि स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए समावेशी शिक्षा की गतिविधियों में पात्र बच्चों की उपस्थिति हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। इसी अवसर पर ब्लॉक कार्यालय के सुनील कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक का संचालन हेमेन्द्र कुमार सोनी एवं आभार शबीया कौसर द्वारा व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विशेश शिक्षकों को शम्भु लाल सोमानी सीबीईआ चित्तौडगढ, सुनील कुमार, शबीया कौसर, ममता चौधरी द्वारा नवनियुक्त विशेश शिक्षकों को उपरणा धारण करा उनका स्वागत किया गया। बैठक मे शबीया कौसर, ममता चौधरी, कन्हैया लाल यादव, रीमा मीणा, वर्शा कंवर, करिश्मा कटारा, रेखा कुमारी मीणा, रेखा बाई मीणा, ममता मीणा, ललता शर्मा, साधना शर्मा, ऋतु कडवासरा इत्यादी उपस्थित रहें।  

Similar News