गौ सेना की राशमी तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया

By :  vijay
Update: 2024-12-16 13:08 GMT

चित्तौडगढ  । गौ माता को राज्य माता का दर्जा की मांग करने वाले गौ सेना ने अपनी राशमी तहसील में कार्यकारिणी का विस्तार किया।

गौ सेना के जिला प्रमुख गोपाल माली के नेतृत्व में और तहसील अध्यक्ष रामेश्वर लाल गुर्जर की अध्यक्षता में भीमगढ गौशाला में बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में लोकेश जांगिड़ को भीमगढ़ और अडाना ग्राम पंचायत का संयुक्त अध्यक्ष नियुक्त किया गया । साथ ही दशरथ बारेठ जाडाना को जाडाना से ग्राम अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया तथा सोनू लोहार भीमगढ़ को भीमगढ़ ग्राम उपाध्यक्ष और सत्तू रेगर ग्राम सचिव भीमगढ़ के पद पर नियुक्त किया।

इस मौके पर गौसेना के चित्तौड़गढ़ नगर अध्यक्ष राज उपाध्याय ,आईटी सेल संयोजक सूरज जाट, राजू लोहार और कई गौ सेवक उपस्थित थे।

Similar News