राजस्थान सरकार 1 वर्ष के असफल कार्यकाल का जश्न मना रही है दूसरी तरफ जनता कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बंद होने से दुखी है : आंजना
निंबाहेड़ा 16 दिसंबर 2024
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने राजस्थान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे महोत्सव पर व्यंग्य करते हुए कहा कि जहां एक और राजस्थान सरकार अपना 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने का जश्न मना रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बंद हो जाने अथवा शिथिल हो जाने की वजह से दुखी है। पिछले 1 वर्ष में राजस्थान में विकास की गति तो पूरी तरह से रुकी चुकी है साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं के बंद हो जाने एवं जनहित के निर्णय नहीं होने से प्रदेश की जनता में निराशा का माहौल व्याप्त है।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश में तो पूरी तरह से विफल रही ही है परंतु प्रदेश के साथ-साथ चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र सहित निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र भी किसी बड़ी घोषणा एवं जनकल्याणकारी कार्यों से पूरी तरह वंचित है। चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले की जो साख 2018 से 2023 तक प्रदेश सरकार में थी आज वह पूरी तरह से धूमिल हो चुकी है जिसका प्रभाव दोनों जिलों के विकास पर पड़ा है। आंजना ने कहा कि निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में गत कांग्रेस सरकार में कई ऐतिहासिक परियोजनाएं स्वीकृत हुई थी जिनके पूर्ण होने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी परंतु गति 1 वर्ष में जनप्रतिनिधियों की शिथिलता एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के कार्य न करने की भावना की वजह से वह योजनाएं या तो बंद ही हो गई है या कार्य की कछुआ चाल चलने की वजह से पूर्ण नहीं हो पा रही है।
आंजना ने कहा कि निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में गत सरकार में निंबाहेड़ा में 70 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण की ऐतिहासिक सौगात मिली थी, कांग्रेस सरकार के समय ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करके निर्माण कार्य चालू कर दिया गया था जिसका कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण होना था परंतु सत्ता परिवर्तन के बाद से उक्त भवन का कार्य लगभग बंद पड़ा है और कार्य पूर्ण होने की अवधि का 1 वर्ष निकल जाने के बावजूद भी आज तक भवन का 60% कार्य ही पूर्ण हो पाया है जो स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही को दर्शाता है। इसी तरह छोटीसादड़ी क्षेत्र में गंगेश्वर महादेव मंदिर से ढावता तक 35 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क का निर्माण कार्य गत सरकार में शुरू हो गया था परंतु जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की लापरवाही से वह कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है जिससे इस क्षेत्र में आने वाले गांव को यातायात में तो बाधा उत्पन्न हो ही रही है साथ ही निर्माण कार्य से उड़ती धूल से खेतों में फसलों की पैदावार भी प्रभावित हो रही है। इसी तरह वर्ष 2023 के बजट में 200.50 करोड़ की लागत से निंबाहेड़ा से मंगलवाड राजमार्ग को चार लाइन सड़क में परिवर्तित करने के लिए वित्तीय स्वीकृत जारी कर दी गई थी साथ ही आरएसआरडीसी द्वारा उक्त सड़क के निर्माण हेतु सर्वे कार्य किया जाकर तखमीना तैयार कर लिया गया था परंतु सत्ता परिवर्तन होने के पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक कार्य का श्रेय खुद को मिले इसके लिए इस कार्य को ही निरस्त करवा दिया एवं इसकी पुनः स्वीकृत करवाने का ढोंग किया जिससे अब यह कार्य शुरू होने में ही वर्षों का समय लगेगा और निंबाहेड़ा एवं बड़ीसादड़ी क्षेत्र की जनता इस क्षतिग्रस्त मार्ग से अभी वर्षों तक प्रभावित एवं प्रताड़ित होती रहेगी। इस क्रम ने निंबाहेड़ा विधानसभा में निंबाहेड़ा में आईटीआई कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज स्वीकृत हुआ था एवं छोटीसादड़ी में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने सहित विभिन्न योजनाएं स्वीकृत हुई थी परंतु गति 1 वर्ष में इन योजनाओं को पूर्ण करने में सरकार के प्रतिनिधियों ने कोई उत्सुकता नहीं दिखाई है जिससे ऐसे सभी जनहितैषी कार्य बंद पड़े हैं।
निंबाहेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संपत धाकड़ एवं छोटीसादड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश जाट ने कहा कि गत कांग्रेस सरकार के समय पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रयासों से निंबाहेड़ा विधानसभा में किसानों को निर्बाध बिजली देने हेतु कई जीएसएस जिसमें उँखलिया, फ़ाचर अहिरान, डोरिया, कोटडी कला, रावलिया सहित छोटीसादड़ी क्षेत्र के जीएसएस प्रमुख है का कार्य बंद हो गया है जिससे किसानों में निराशा एवं रोष व्याप्त है। ऐसी अन्य किसान हितैषी योजनाएं जिसमें सिंचाई संबंधित कार्य भी प्रमुख है परंतु ये सभी सत्ता परिवर्तन हो जाने से शिथिल पड़ चुकी थी।
निंबाहेड़ा नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा एवं छोटीसादड़ी नगर पालिका की अध्यक्षा फातिमा बोहरा ने कहा कि गत कांग्रेस सरकार में निंबाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से सड़क एवं अन्य सौंदर्यकरण कार्य प्रस्तावित हुए थे जो सत्ता परिवर्तन के पश्चात ना तो जमीन पर उतर पाए हैं और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का इन योजनाओं को शुरू करने के प्रति कोई उत्साह जनता को नजर आ रहा है जिससे दोनों शहरी क्षेत्र की जनता 2018 से 23 तक के पूर्व मंत्री आंजना के कार्यकाल को याद करते हुए वर्तमान सरकार के प्रति अपनी निराशा व्यक्त करती है।
छोटीसादड़ी प्रधान सपना मीणा एवं उपप्रधान विक्रम आंजना ने राजस्थान सरकार का 1 वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने छोटीसादड़ी के मैदानी क्षेत्र सहित आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर काफी प्रयास किए थे जिससे छोटीसादड़ी के मगरा क्षेत्र में नवीन सड़कों का जाल तो विकसित हुआ ही, साथ ही आदिवासी क्षेत्र में बीमारियों के त्वरित उच्च स्तरीय इलाज हेतु धोलापानी में नवीन हॉस्पिटल, आदिवासी विद्यार्थियों को न्यूनतम राशि व्यय करके शिक्षा ग्रहण करने हेतु आदिवासी छात्रावास तो खुले ही, साथ ही मगरा क्षेत्र से नीचे मैदानी इलाकों की ग्राम पंचायत में भी सड़क, पेयजल, शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए परंतु सत्ता परिवर्तन होने के पश्चात पिछले 1 वर्ष से छोटीसादड़ी क्षेत्र विकास में पिछड़ सा गया है जिससे क्षेत्र की जनता विशेषकर आदिवासी लोग स्वयं को अलग-थलग महसूस कर रहे है।
पूर्व प्रधान गोपाल आंजना, चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम झवर, निंबाहेड़ा नगर पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद शिब्बी, छोटीसादड़ी नगर पालिका उपाध्यक्ष सपना उपाध्याय सहित सभी 11 मंडल कांग्रेस अध्यक्षों, कांग्रेस पार्षदों, पंचायत समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों, सरपंचों, वार्ड पंचों सहित युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, सेवा दल, महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे जश्न की निंदा करते हुए राज्य सरकार को प्रदेशवासियों के हित में कार्य करने का निवेदन किया है। साथ ही राज्य सरकार को यह चेतावनी भी दी है कि यदि राजस्थान सरकार प्रदेशवासियों के हितों से खिलवाड़ करेगी अथवा प्रदेश में सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, जातिगत, भाषाई आधार पर भेदभाव करने का प्रयास करेगी या प्रदेश के किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, उद्यमियों, वंचित वर्ग के अधिकारों से खिलवाड़ करेगी तो निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र सहित चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के साथ मिलकर जन आंदोलन करेंगे।