संत मीरा बाई की 525 वीं जयंती पर होंगे विविध आयोजन

Update: 2024-12-17 10:49 GMT

चित्तौड़गढ़ । संगीत नाटक अकादमी - नई दिल्ली, जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से संत मीराबाई की 525 वीं जयंती के उपलक्ष में 21 से 23 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ किले पर स्थित फतेह प्रकाश महल में मीरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के लोक कलाकार मीराबाई से संबंधित अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

मीरा महोत्सव का उद्घाटन 21 दिसंबर को सायं 6: 00 बजे केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य और संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष डॉक्टर संध्या पूरेचा की उपस्थिति में होगा। इस दिन दयाराम भांड, रमा शंकर, स्नेहा शंकर, पमेला जैन और सुमित्रा गुहा की प्रस्तुतियां होंगी।

22 दिसंबर को प्रातः 11:00 मीरा मंदिर, चित्तौड़गढ़ में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। शाम को अनुज मिश्रा, शेखर सेन और लता सिंह मुंशी के कार्यक्रम होंगे। आखिरी दिन 23 दिसंबर को सुरेश वाडेकर, पंडित जयकिशन महाराज और के के रामचंद्र पुलावर मीराबाई से संबंधित प्रस्तुतियां देंगे।

Similar News