वरिष्ठ नागरिक मंच के 75 सदस्यीय दल ने किया संसद भ्रमण

Update: 2024-12-17 11:59 GMT

चित्तौड़गढ़ । सोमवार को चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ नागरिकगणों ने लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर लोकसभा देखने पहुंचे। सांसद सीपी जोशी की अगुवाई में वरिष्ठ नागरिक दल ने रविवार सांय चित्तौड़गढ़ स्थित श्रीनाथ गार्डन से रवानगी की । कार्यक्रम संयोजक अनंत समदानी ने बताया संसद दर्शन कार्यक्रम की श्रृंखला वरिष्ठ नगरीकगण का पहला दल दिल्ली रवाना हुआ । श्रीनाथ गार्डन में भाजपा जिलाध्यक्ष मिठुलाल जाट, प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव, जिला महामंत्री रघु शर्मा, गौरव त्यागी, विनोद चपलोत, राधा कृष्ण गदिया, प्रधान देवेंद्र कंवर, जिला मंत्री संजू लड्ढा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वीणा दशोरा, जीवन चौधरी ने बसों को पार्टी की झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को माला पहनकर स्वागत किया हर एक वरिष्ठ के गले में नाम का बैज भी लगाकर गर्म जोशी से दल को रवाना किया।

सोमवार प्रातः दिल्ली पहुंचने पर सांसद सीपी जोशी ने दिल्ली स्थित आवास पर स्वागत किया, उसके उपरांत वरिष्ठ नागरिकों ने नवीन संसद भवन का भ्रमण किया। सांसद सीपी जोशी का आभार व्यक्त करते हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए सांसद सीपी जोशी का धन्यवाद भी किया। वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि हमारे जीवन का यह एक सुनहरा अवसर है कि हम अपने जीवन में देश के लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत में एक साथ जाने का अवसर मिला दिल्ली में दर्शनार्थियों की व्यवस्था के लिए कार्यक्रम संयोजक अनंत समदानी ,अभिषेक श्रीमाल, अर्जुन बेरवा ,देवराज रजक सहित कई कार्यकर्ता व्यवस्था में रहे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि आगामी दिनों में चित्तौड़गढ़ से चार्टर्ड अकाउंट, एडवोकेट एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी संसद दर्शन करेंगे। संसद दर्शन करने वाले दल में सावित्री मिश्र,कौशल्या जोशी, सुशीला लाड़,माया पंचोली,रजनी लड्ढा,सरस्वती शर्मा, सुमन गुप्ता,मीरा स्वर्णकार,सरितादेवी झुनझुनवाला,मंजूला भावसार,शशिकला गुप्ता व मंच सदस्य मुकेश श्रीवास्तव, मदन लाल सरूपरिया, दिनेश कुमार खत्री, सत्यनारायण सिकलीगर, बाबूलाल डाड़, मोहनलाल श्योपुरा, केसर सिंह भाटी, ओम प्रकाश आमेरिया, सत्यनारायण शर्मा, रमेशचंद्र सोनी, सुरेश चंद्र न्याती, कल्याणमलआगाल, जगदीशचंद्र आगाल, श्रीकांत शर्मा, भगवती प्रसाद पोरवाल, गोपाल प्रसाद गौड़, उमाशंकर भगवती, ओम प्रकाश खटोड़, नंदकिशोर पारीक, बद्रीलाल स्वर्णकार, सत्यप्रकाश निगम ,कन्हैयालाल शर्मा, मनवीर सिंह, शिवनारायण बजाज, नंदकिशोर भट्ट'निर्झर' चंद्रप्रकाश टेलर, रमाकांत दायमा, सुरेशकुमार वर्मा, ओंकार प्रसाद ओझा, भगवानलाल तड़बा,

शशिरंजन तिवारी, अंबालाल श्रीमाल, चंद्रप्रकाश खटोड़, मथुरालाल नंदवाना, अमरकंठ उपाध्याय, शंभू दयाल गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, विजय शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, श्यामलाल गिल, मेवालाल खोईवाल, योगगुरु सुरेशचंद्र शर्मा, दयालचंद कोठारी, जगदीशचंद्र चोखड़ा, रमेशचंद्र ओझा, कन्हैयालाल नारानीवाल,महेश बसेर गणेशलाल तेली, लक्ष्मी नारायण जी भारद्वाज, जगदीश चंद्र त्रिपाठी, इंद्र कुमार गोयल, राधेश्याम आमेरिया, डा. एम.के.पोरवाल व रामनरेश डाड़ आदि सम्मिलित रहे।

Similar News