18 दिसम्बर को चित्तौड़गढ़ जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर में राजभवन तक मार्च कार्यक्रम में होंगे शामिल

By :  vijay
Update: 2024-12-16 12:56 GMT

चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जयपुर में राजभवन का घेराव कर पैदल मार्च करेंगे इसको लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जिले के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि आवश्यक रूप से दिनांक 18 दिसंबर, 2024 को प्रातः 11:00 बजे जयपुर स्थित शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हॉस्टल के पास पहुंचने का आव्हान किया है, इसमें चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी के नेतृत्व में अधिक से अधिक संख्या में जिले के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल होंगे,

जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि उद्योगपति गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों में भ्रष्टाचारी, धोखाधड़ी पर्दाफाश किया है जो भारतीय व्यापार और वित्त की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हुए यह घटना भारत के कॉर्पोरेट गवर्नमेंट और नियामक निगरानी के संबंध में गंभीर चिंता उत्पन्न करती है, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के बीच विश्वास चिंताजनक है, पूंजी के संभावित पलायन से आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और समग्र विकास बाधित हो सकता है, इसके अलावा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा इस मुद्दे पर संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकना और इन मुद्दों पर मौन रहना जिम्मेदारी वह जवाब देही से बचने का चिंताजनक संकेत है,

इसके अतिरिक्त मणिपुर प्रदेश में निरंतर हिंसा, गोलीबारी, कर्फ्यू और व्यापक अराजकता के एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है, कई लोगों की जान चली गई और वहां के नागरिक अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे हैं, संकट की इस गंभीरता के बावजूद केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार इस स्थिति को संभालने या इसे काबू करने में पूरी तरह विफल रही, हैरानी की बात यह है कि प्रधानमंत्री ने अभी तक मणिपुर का दौरा नहीं किया जबकि पूरी तरह से अयोग्य मुख्यमंत्री अभी सत्ता पर काबिज है, जिससे इस गंभीर स्थिति के प्रति केंद्र सरकार की उदासीनता का पता चलता है

जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि इन गंभीर मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार 18 दिसंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे जयपुर के राजभवन तक पैदल मार्च किया जाएगा, इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी-सदस्य,ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, नगर निकाय के चेयरमैन,जिला कांग्रेस,ब्लॉक कांग्रेस, मंडल कांग्रेस के पदाधिकारी, पंचायत राज के जनप्रतिनिधि,नगरनिकाय के जनप्रतिनिधि,अग्रिम संगठन,प्रकोष्ट एवं विभागों के पदाधिकारी एवं जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्तायो को आमंत्रित किया गया है

उक्त कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जयपुर स्थित शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हॉस्टल के पास जिले के कार्यकर्ता एकत्रित होकर राजभवन के घेराव मार्च में शामिल होंगे

Similar News