चित्तौड़गढ़: खैर की लकड़ी की तस्करी,तीन आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ जिले में वन क्षेत्र से लगातार खैर की लकड़ी की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। इसे लेकर चित्तौड़गढ़ वन रेंज की टीम ने शनिवार देर रात घटियावली क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने 6 टन से अधिक खैर की लकड़ी जब्त की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल होने वाले चार वाहनों को भी जब्त किया गया। वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही थी, जहां पैंथर की गतिविधि भी देखी गई थी।
क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ वन क्षेत्र में खैर की लकड़ी की तस्करी की सूचना मिल रही थी। विभाग की टीम ने उपवन संरक्षक के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर घटियावली वन क्षेत्र में तस्करों पर कार्रवाई की। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान छह टन से अधिक कटी हुई खैर की लकड़ी जब्त की गई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। मौके से तस्करी में इस्तेमाल किए गए वाहन, जिनमें एक स्कॉर्पियो, खैर की लकड़ी से भरा ट्रैक्टर, दो बाइक, एक पीली बत्ती और एक तलवार शामिल हैं, जब्त किए गए हैं। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, आगे की कार्रवाई इसी के आधार पर की जाएगी।