चित्तौड़गढ़ लिकर कांट्रैक्टेड यूनियन ने सौपा जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन

By :  prem kumar
Update: 2025-01-13 13:13 GMT

 चित्तौडगढ . जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सुहालका के नेतृत्व में आबकारी आयुक्त के नाम जिला आबकारी अधिकारी ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में  16 सूत्रीय माँगों का हवाला दिया गया! साथ ही दुकानों के नवीनीकरण करने की मांग की गई और क्लस्टर को छोटे रूप में बनाने के लिए निवेदन किया गया! ठेकेदारों को अपनी गारंटी पूर्ति करने में प्रमुख समस्या जो समय को लेकर हैं उसके लिए समय बढ़ाने के लिए निवेदन किया गया और पुलिस द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप पर भी आबकारी आयुक्त  से निवेदन किया गया! ज्ञापन में जिला अध्यक्ष ओम सुहालका, जिला उपाध्यक्ष विजय जी खटीक, जिला संरक्षक भगवान सिंह, जिला महामंत्री श्याम सिंह, वीरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, गोटू बना, दीपक खिंची, शिवप्रकाश, शिवलाल, भेरू लाल आदि ठेकेदार उपस्थित थे।

Similar News