शास्त्रीनगर चारभुजा जी मंदिर मंे होली मिलन समारोह आयोजित
By : prem kumar
Update: 2025-03-28 09:33 GMT

चित्तौडगढ । शास्त्रीनगर स्थित चारभुजा मंदिर पर 27 मार्च रंग तेरस के उपलक्ष्य में गुलाल व जैविक रंग गुलाल व फूलों से ठाकुर जी के संग होली खेली गई।
सुनील लढ्ढा ने बताया कि रंगतेरस पर्व पर आयोजित होली मिलन समारोह में चारभुजा मंदिर मण्डल अध्यक्ष रमेश सोनी, सचिव रामेश्वरलाल सनाढ्य, कोषाध्यक्ष नटवरलाल जागेटिया, उपाध्यक्ष सतीश अजमेरा, संरक्षक गोविन्द गदिया, अशोक समदानी, संजय लढ्ढा, मधु रांधड, उषा रांधड, रीटा जागेटिया, रीतु सोडानी, भावना पोरवाल, सहित शास्त्रीनगर क्षेत्र के गणमान्यजनों ने भगवान को फूलों व गुलाल से होली खिलाई। इसके बाद सभी ने एक-दुसरे को जैविक रंग गुलाल लगाकर होली खेलते हुए शुभकामनाएॅ दी।