
चित्तौड़गढ़ BHN.फिट चित्तौड़ क्लब द्वारा सांसद सी पी जोशी की पहल पर चलाये जा रहे महापुरुषों की प्रतिमाओ की साफ सफाई, चित्तौड़गढ़ नगर के पार्को की साफ सफाई एवं मोक्षधामो की साफ सफाई एवं सेवा अभियान के तहत क्लब के सदस्यों द्वारा रविवार को चितौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन पर जल सेवा की गई। क्लब सचिव मनोज पारीक ने बताया कि चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर जल सेवा क्लब संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सांसद सी पी जोशी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। सांसद जोशी ने रेल्वे में सफर करने वाले यात्रियों को पानी पिलाकर एवं यात्रियो की बोतल में जल भरकर जल सेवा की। सांसद जोशी ने कहा कि जल सेवा से बढ़कर ओर दूसरा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। भीषण गर्मी में व्यक्ति को स्वच्छ व साफ पानी पीने के लिए मिल जाए तो उस वक्त उसके लिए इससे बड़ा सकुन नहीं है।
इस दौरान रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों द्वारा क्लब की इस मानवीय पहल की सराहना की। इस दौरान सांसद सी पी जोशी ने स्टेशन पर उपलब्ध जन सुविधाओं का भी निरीक्षण किया एवं यात्रियों की समस्याओं और ज़रूरतों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यकता निर्देश भी दिए। साथ ही स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली । सुबह की शुरुआत व्यायाम,योग और चाय पर चर्चा के साथ फिट चित्तौड़ क्लब प्रति दिन सुबह 6 बजे नेहरू गार्डन में व्यायाम और चाय पर चर्चा के माध्यम से दिन की सकारात्मक शुरुआत करता है।। क्लब संयोजक लोकेश त्रिपाठी ने अपील की कि वे हर रविवार सेवा जैसे कार्यक्रमों से जुड़ें। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए छोटे-छोटे सेवा कार्य ही सबसे बड़ा माध्यम बन सकते हैं। हम सब मिलकर ‘सेवा, संवाद और समाधान’ की इस परंपरा को आगे बढ़ाएं।”
फिट चित्तौड़ क्लब परिवार ने नागरिकों से अपील की कि वे प्रतिदिन सुबह नेहरू गार्डन में आकर इस अभियान से जुड़ें और हर रविवार को सेवा के एक नए संकल्प में सहभागी बनें। इस अवसर पर फिट चित्तौड़ क्लब अध्यक्ष अनिल सिसोदिया,क्लब संयोजक लोकेश त्रिपाठी, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, परमजीत वधवा,शेखर शर्मा, प्रहलाद टेलर, हरीश ईनाणी, शिवप्रकाश मंत्री, धीरज सुखवाल, नंदकिशोर लोहार, शुभम सुखवाल, प्रदीप गौड, घनश्याम लोट, अर्जुन सिंह, नीलेश आंजना, योगेश सारस्वत, शांतनु काबरा, बसंती सेन, विष्णु सेन, मुकेश नीलमणि, इंद्रा सुखवाल, अलका चतुर्वेदी, प्रांजल गर्ग, अभिषेक सारस्वत, शिवांग सारस्वत, पार्षद छोटू माली, विक्रांत सिंह आदि उपस्थित रहे। फीट चित्तौड़ क्लब द्वारा रेलवे स्टेशन पर कई वर्षों से भीषण गर्मी में जल सेवा करने पर मानव जल सेवा संस्थान अध्यक्ष सुरेश कल, सुरेश सालवी, अमित प्रताप सिंह, मुकेश जाट, रोहित जांगिड़, कमल खटोड़, चंपालाल जाट, ओम असावा, हरनारायण लक्षकार का आभार व्यक्त किया।