जिला स्तरीय जनसुनवाई में कई समस्याओं का हुआ निराकरण

Update: 2025-04-17 11:09 GMT
जिला स्तरीय जनसुनवाई में कई समस्याओं का हुआ निराकरण
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़। आमजन की शिकायतों एवं जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आयोजित होने वाली मासिक जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में डीओआईटी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में किया गया।

जनसुनवाई के दौरान बिजली, पेयजल, पेंशन, भूमि विवाद तथा अन्य नागरिक सुविधाओं से संबंधित कुल 20 परिवाद प्रस्तुत किए गए, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

विशेष रूप से, गणगौर गार्डन के पास स्थित एक नई कॉलोनी में नल कनेक्शन नहीं होने से उत्पन्न पेयजल समस्या पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, नगरपरिषद की जमीन से संबंधित विवाद, कृषि भूमि के नाम में करेक्शन, और बिजली कनेक्शन से जुड़ी समस्याओं पर भी त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया।

निशक्तजन महिला का सहारा बना प्रशासन

जनसुनवाई में एक निशक्तजन महिला ने जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अपनी पारिवारिक एवं आर्थिक समस्याएं साझा कीं। महिला ने बताया कि वह शहर में अस्थायी सब्जी और किराना दुकान चला कर जीवन यापन कर रही है तथा परिवार से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने उसकी व्यथा सुनकर उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। हालांकि भूमि विवाद न्यायालय में लंबित होने के कारण प्रशासनिक स्तर पर तत्काल कार्रवाई संभव नहीं थी, फिर भी महिला को हरसंभव सहारा प्रदान किया गया।

बैठक के पश्चात जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी ली तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपखंड अधिकारियों से संवाद कर पेयजल आपूर्ति से प्रभावित ग्राम पंचायतों की सूची, टैंकर आपूर्ति की स्थिति एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, रामचंद्र खटीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, उपखंड अधिकारी बिनु देवल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News