निम्बाहेड़ा में बनेगा स्थायी हेलीपैड, विधायक ने किया भूमि का निरीक्षण

By :  prem kumar
Update: 2025-04-26 10:45 GMT
  • whatsapp icon

 निम्बाहेड़ा BHN।

निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों के मद्देनजर उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के दौरों के दौरान हेलीकॉप्टर के लिए स्थायी रूप से हेलीपैड का निम्बाहेड़ा में निर्माण करवाया जाएगा। इस संबंध में पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ हेलीपैड निर्माण के लिए स्थान चयन के लिए विभिन्न भूमियों का निरीक्षण किया।

विधायक श्रीचंद कृपलानी ने जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी एवं उपखण्ड़ अधिकारी विकास पंचौली के साथ चित्तौड़गढ़-नीमच बाई पास पर बोराखेड़ी मार्ग, साकरिया के समीप, चांदखेड़ा मार्ग एवं बड़ौली माधोसिंह मार्ग पर श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के समीप हेलीपैड निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने भविष्य में हेलीपैड के विस्तार को लेकर अधिकारियों को उपयुक्त एवं आवश्यकतानुसार भूमि अधिग्रहण करने के निर्देश दिए।

Similar News